बिहार में आरजेडी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव के घर पर आईजीआईएम डॉक्टरों की तैनाती का है।
स्वास्थ्य मंत्री के घर 10 दिनों तक सरकारी डॉक्टरों की तैनाती ने विवाद खड़ा कर दिया है। मामला सामने आने के तुरंत बाद डॉक्टरों को वहां से हटा दिया गया, लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर वह बीमार शख्स है कौन, जिसके लिए आदेश पारित कर स्वास्थ्य मंत्री के घर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई थी।
पिछले दिनों, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि तेजप्रताप यादव ने एक ऑटो शो रूम के लिए जमीं खरीदी और उसके बाद बैंक से कर्ज लिया। लेकिन इस बात का जिक्र न ही उनके चुनावी शपथ-पत्र में हैं और न ही मंत्रियों की वार्षिक सम्पत्ति के ब्योरे में। इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि मेरा बेटा बेदाग है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।