मशहूर रैपर बादशाह अपने गानों के चलते हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहते है। अब वह फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ से बॉलीवुड में अपना ऐक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक रैपर का ही किरदार निभा रहे हैं। वहीं, बादशाह का ऐसा मानना है कि सेक्स को टैबू नहीं मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सही उम्र होने पर वह अपनी बेटी के साथ भी खुलकर बात करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बादशाह ने कहा कि सेक्स आज भी भारत में एक वर्जित विषय है, इस पर बादशाह ने कहा,‘क्या आप सेक्स के बारे में अपने माता-पिता से बात कर सकते हैं? मैं नहीं करता, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो हम सभी को करनी चाहिए।
साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि मेरी एक बेटी है और मैं इस पर उससे बात करूंगा, लेकन एक सही उम्र होने पर। मैं चाहता हूं कि उसे सबकुछ पता हो। मुझे नहीं पता कैसे, शायद उसे अजीब लगे कि पापा को क्या हो गया अचानक से। मैं जानता हूं कि मुझे इसे मजेदार बनाना होगा।
दीपिका पादुकोण ने होटल के कमरे से चुराई थी शैम्पू की बोतलें, दोस्त ने किया खुलासा
बता दे बॉलीवुड में एक्टिंग में डेब्यू करने के लिए बादशाह ने एक ऐसी स्क्रिप्ट को चुना जो भारत में सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर आधारित है। वह अपनी डेब्यू फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में पंजाबी पॉपस्टार गबरू घातक के रूप में दिखाई देंगे। बादशाह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि बड़े होने के दौरान उन्हें सेक्स एजुकेशन मिली है।
इस शख्स ने पहना LUX COUZI, पाकिस्तान ने भारतीय जासूस समझ किया गिरफ्तार