भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिन्देश्वर पाठक ने एक भारतीय गांव का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखने की घोषणा की है।
https://www.youtube.com/watch?v=jx4N0Ne5DnI
हालांकि राजस्थान सरकार ने ऐसी किसी योजना से इनकार किया है। सरकार के राजस्व विभाग के मुताबिक, किसी गांव का नाम बदलना सरकार का काम होता है और उसके लिए एक प्रक्रिया है। विभाग के पास किसी गांव का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर रखने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
दरअसल सुलभ इंटरनेशनल के प्रमुख पाठक ने एक समारोह में कहा, कि मैं भारत के एक गांव का नाम ट्रंप विलेज रखने की घोषणा करता हूं। यह गांव राजस्थान के मेवात क्षेत्र में बसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने अपने भाषण में भारतीय अमेरिकी समुदाय से भारत में स्वच्छता और सफाई का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने की अपील की है।