‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में छपी एक ख़बर के अनुसार खुले में शौच कर रही महिलाओं की तस्वीरें लेने से रोकने पर राजस्थान में नगरपालिका कर्मचारियों के एक दल ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला।
दरअसल खुले में शौच करने पर लगाम लगाने की कोशिशों के तहत राजस्थान के प्रतापगढ़ में नगरपालिका कर्मचारियों का एक दल खुले में शौच कर रही महिलाओं की तस्वीरें ले रहा था। एक व्यक्ति जफ़र ख़ान ने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विरोध करने पर ज़फ़र खान को नगरपालिका दल के कर्मियों ने लात-घूसों से पिटाई की। गंभीर रूप से घायल ज़फ़र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रतापगढ़ में तनाव पैदा हो गया है और पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दी है।