‘मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती’, ये देशभक्ति गीत तो आपने सुना ही होगा।
दरअसल रविवार को राजस्थान के भरतपुर के भुसावर की बाणगंगा नदी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां नदी में रेत खुदाई के दौरान चांदी की सिक्के निकलने लगे। सिक्के निकलने की खबर लोगों के बीच जंगल में आग की तरह फैल गई।
फिर क्या था आसपास के गांवों के लोग चांदी के सिक्कों की खुदाई करने के लिए फावड़े लेकर मौके पर बीबी और बच्चों के साथ पहुंच गए। नदी के रेत में मिले चांदी के सिक्के काफी पुराने बताए जा रहे हैं। कुछ लोग खुदाई करके सिक्के पाने में कामयाब भी हुए, तो कुछ खाली हाथ अपने घर लौट आए।
स्थानीय खबरों के मुताबिक, खुदाई में निकले सिक्के चांदी के हैं और उनपर सन 1919 और 1904 लिखा हुआ है और महारानी विक्टोरिया की तस्वीर बनी हुई है। जब गांव वालों से इस मामले की जानकारी ली गई तो कुछ ने बताया कि यहां पर काफी लोगों को सिक्के पाने में कामयाबी भी मिली है।