दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के तीसरे चरण में 59 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरिडोर यानि पिंक लाइन के अंतर्गत शकूरपुर और मायापुरी के बीच 6.5 किलोमीटर के एलिवेटेड सेक्शन पर गुरुवार को ट्रायल रन की शुरूआत कर दी गई। ट्रायल रन की शुरुआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने की। संचालन शुरु होने के बाद ये कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का अब तक का सबसे लंबा कॉरिडोर होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=ypiQ8l8-mK8
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन को नए यूटीओ यानि चालक रहित ट्रेन प्रचालन सिस्टम चलाया जाएगा। शुरूआत में ट्रेन ऑपरेटर इन ट्रेनों को चलाएंगे लेकिन धीरे-धीरे इसे चालक रहित प्रचालन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
इन परीक्षणों के दौरान मेट्रो रेल के इंटरफेस की जांच से सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रैक पर ट्रेन के चलने के दौरान सिविल स्ट्रक्चर में कोई दिक्कत तो नहीं है। साथ ही कोच के अंदर लगे तमाम सिस्टम की जांच भी की जाएगी।