भारत प्रशासित कश्मीर में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मोहम्मद पंडित पंडित जम्मू-कश्मीर सिक्योरिटी विंग में कार्यरत थे, जोकि शब-ए-क़द्र के दौरान श्रीनगर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे।
कश्मीर ज़ोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस मुनीर खान ने इस बारे में बताया कि ये घटना बीती रात की है। मारे गए पुलिस अधिकारी जामा मस्जिद, नौहट्टा के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान हिंसक भीड़ ने पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारी ने अपने हथियार से गोली चलाई जिसमें तीन लोग घायल हो गए है। हमने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में जैसे ही आरोपियों की पहचान होगी वैसे ही उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा।
दरअसल इस घटना के वक़्त डीएसपी पंडित पुलिस वर्दी में नहीं थे। पुलिस ने अपने बयान में कहा है, एक और पुलिस जवान ने ड्यूटी देते हुए अपनी जान क़ुर्बान की है। जिनकी भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि घटना के वक़्त पुलिस अधिकारी मस्जिद के बाहर तस्वीरें ले रहे थे और जब भीड़ ने अधिकारी को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने गोली चलाई। उनके पास जो हथियार था वह भी उनसे छीन के लिया गया है। पंडित श्रीनगर के नोपोरा के निवासी था। हालांकि, पुलिस ने बाद में पुलवामा में मारे गए युवा को पत्थरबाज़ बताया था।