मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन गरमाने के बाद 15 दिन में 22 किसान खुदकुशी कर चुके हैं। लेकिन इसी बीच शिवराज सरकार के एक मंत्री गोपाल भार्गव कल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टिकट बेचते हुए दिखाई दिए।
आपको बता दें कि गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं। उनके जिम्मे किसानों की समस्याएं देखना व उनको सुलझाने की कोशिश करना है, लेकिन इन सबसे बेपरवाह होकर मंत्री जी कल सागर जिले के गढ़ाकोटा में फिल्म ‘ट्यबूलाइट’ की टिकट बेच रहे थे। गोपाल भार्गव 1978 से चल रहे इस सिनेमा हॉल के मालिक हैं और उनके विधायक बनने से पहले से यह सिनेमा हॉल चल रहा है। जब मंत्री जी टिकट बेच रहे है तो उनके चेले चपाटे भी कैसे पीछे रह सकते है।
इसे किसानों की बदकिस्मती कहिए कि जब मंत्री जी टिकट बेच रहे थे उसी समय सागर और उसके पड़ोस के छतरपुर जिले में खुदकुशी करने वाले दो किसानों की अर्थियां उठ रही थीं लेकिन मंत्रीजी ने उन किसानों के परिवार वालों के आंसू पोंछने के बजाय टॉकीज में टिकटों की बुकिंग को अपना पहला कर्तव्य समझा।
https://www.youtube.com/watch?v=5LYHy3ojd5I