दिल्ली में एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ हुआ है जो गैरकानूनी तरीके से बच्चों को गोद लेता था और फिर उन बच्चों को बेच दिया करता था। बच्चे का अपहरण कर उसे ज्यादा से ज्यादा कीमत पर बेचने की ऐसी होड़ लगी कि एक महिला ने उसकी तस्वीर वॉट्सऐप पर अपलोड कर उसे सेल पर लगा दिया।
महिला ने बच्चे की 1.8 लाख रुपये कीमत तय की। इस वॉट्सऐप सेल के कारण ही अपराधी महिला और उसके तीन साथी पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस द्वारा पकड़े गए इसके तीन साथियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि ये तीन महिलाएं गैरकानूनी तरीके से बच्चों को गोद लेने और सरोगेसी के रैकेट से जुड़ी हुई हैं। बच्चे का जामा मस्जिद के पास से अपहरण किया गया था और उसे 6 अलग-अलग स्थानों में ले जाया गया था। ये तीनों महिलाएं इसे ज्यादा से ज्यादा ऊंची कीमत पर बेचना चाहती थीं।
एक ‘ग्राहक’ ने बच्चे की तस्वीर वॉट्सऐप पर देखी और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पकड़े जाने के डर से इनमें से एक महिला ने रघुबीर नगर स्थित एक मंदिर में बच्चे को छोड़ दिया और पुलिस को फोन कर लावारिस बच्चा देखने की जानकारी दी। हालांकि, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।