आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले जा रहे मैच के दौरान एक वाकया हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, मैच के दौरान एक स्ट्रीकर (नंगा) आदमी मैदान पर आ गया और पिच पर डांस करने लगा, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि उस स्ट्रीकर शख्स ने किस तरह सबको घुमाते हुए कई करतब दिखाए। यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 34वें ओवर में हुई। ये शख्स चौका लगने का फायदा उठाते हुए मैदान में घुस गया और वहां कुछ देर तक अपनी मौजूदगी दर्ज कराता रहा।
इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम व मिचेल सैंटनर और इंग्लैंड के खिलाड़ी स्ट्रीकर की गतिविधियों को देखते रहे। अंत में सिक्योरिटी स्टाफ ने उसे व्यक्ति को पकड़ा और उसे कपड़े पहनाए। वही, इस वजह से मैच को 5 मिनट लेट किया गया।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने 1992 के बाद से पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड के ऊपर इस जीत ने इंग्लैंड के 27 साल के वर्ल्ड कप इतिहास को बदला है। इंग्लैंड इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
दुनिया में भारत के लोगों के पास है सबसे ज्यादा नौकरियां- रिपोर्ट
यहां देखे वीडियो…
Well this went well. #CWC19 @RiversideDurham #EngvNl #streaker pic.twitter.com/3K0MVNrNcW
— Just Beef (@Ajk316) July 3, 2019