किसी परिवार में अचानक ऐसी खुशियां आ जाए जो संभाले ही नहीं संभले तो इसे क्या कहा जाए। ऐसी ही खुशिया रेवाड़ी जिले के जैनाबाद में रहने वाले परिवार के यहां आई।
दरअसल पवन की पत्नी ने अस्पताल में चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया। लोहा कूटकर अपने परिवार का गुजारा चलाने वाले पवन की पत्नी गूजरी को डिलीवरी के चलते नारनौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक साथ 4 बच्चो को जन्म दिया। बच्चों के जन्म के बाद परिवार के लोगों में बेहद खुशी है। नवजात बच्चों के परिजनों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें खुशी तो है लेकिन परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। परिजनों ने कहा कि बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं रहने देंगे।
आपको बता दें कि महिला की डिलीवरी में सुबह 7:30 बजे पहला बच्चा बेटी के रूप में हुआ। इसके बाद 7:31, 7:32 व 7:33 पर लगातार तीन बेटो का जन्म हुआ।
वहीं चिकित्सकों ने बताया कि यह डिलीवरी वक्त से पहले हुई है। इसलिए नवजात शिशुओं को अभी एक माह चिकित्सकों की देखरेख में रखने की जरूरत है। आपको बता दें कि गूजरी पहले से 3 साल की एक बेटी की मां है और यह उसकी दूसरी डिलीवरी है। डाक्टरों के अनुसार ऐसा बहुत कम होता है।