अनंतनाग में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकियों ने गोली चला दी। मिली जानकारी के अनुसार बस अड्डे पर कॉन्स्टेबल पर नजदीक से गोली चलाई गई है। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि यह हमला सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है। वहीं आज सुबह से ही आतंकियों से सीआरपीएफ और पुलिस की मुठभेड़ जारी है। पुलवामा के बामनू इलाके में अब तक 2 आतंकी ढेर हो गए हैं। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों के घेरे में आया हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू और साथी सैफुल्ला मीर समेत तीनों आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।