उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एनएच 74 पर गुरुवार को सुबह एक यात्री बस और इनोवा कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार सुबह रोडवेज बस ने एनएच-74 पर एक कार को टक्कर मार दी जिसके चलते यह हादसा हुआ। हालांकि बस किस वजह से कार से टकराई यह अभी तक साफ नहीं हो सका है।
बिजनौर के एसडीएम सतेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि राहत टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने कार और बस में फंसे लोगों को निकालकर उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।
https://www.youtube.com/watch?v=wHK4CRhjHYo