एमएस धोनी अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं पर अब भी वह जीत की रणनीति बनाने से नहीं चूकते। सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाज़ी कर रही थी।
दरअसल बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर तमीम इकबाल और मुशफिकूर रहीम के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई थी और बांग्लादेश का स्कोर 300 के पार जाने की राह पर था। कप्तान कोहली की मुश्किल और बढ़ गई थी, क्योंकि टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की गेंदों पर जमकर रन बन रहे थे। तभी एमएस धोनी ने कप्तान विराट कोहली को ऐसा सुझाव दिया की बांग्लादेश की विकेटे धड़ाधड़ गिरने लगी। धोनी ने गेंदबाज केदार जाधव को गेंदबाज़ी करने का सुझाव विराट को दिया और विराट ने मान लिया। केदार ने आते ही अपना असर छोड़ा। केदार ने तमीम इक़बाल को क्लीन बोल्ड कर दिया।
आमतौर पर मैदान में धोनी अपनी भावनाओं पर काबू रखते हैं, लेकिन तमीम के आउट होने पर वह बेहद खुश नज़र आए। केदार यहीं नहीं रुके, उन्होंने मुशफिकुर को भी विराट के हाथों कैच करवाया।