आपने बाईक पर हाथ छोडकर लोगों को स्टंट करते देखा होगा। लेकिन कभी ट्रक जैसे बड़े वाहन पर आपने ड्राइवर को सीट छोडकर स्टंट करते हुए नहीं देखा होगा।
राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर का ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में ट्रक ड्राइवर चलते ट्रक में ड्राइवर साईड में से खिडकी से बाहर निकलकर आगे से घूमकर कंडकटर साईड से वापस आकर ट्रक की सीट पर आकर बैठ जाता है।
हैरान कर देने वाली ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ड्राइवर रेस पर ईंट लगाकर खिडकी से बहार निकला होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=pUqcev-V1Ik