मॉनसून आते ही उत्तराखंड से बारिश में आफ़त बरसने की ख़बरें भी आने लगी हैं। चम्पावत ज़िले में सभी नदी नाले अपने उफान पर हैं। मंच तामली सड़क से लगकर बह रही गंडक नदी अपने साथ एक कार को भी बहा ले गई।
सड़क से गुजर रहे कार चालक को पता भी नहीं चला कि कब सड़क नदी में तब्दील हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया।
कार को अपनी आँखों के सामने बहता देखकर चालक कार के पास जा रहा था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे जान जोखिम में न डालने की हिदायत दी। इसके बाद वह वापस आ गया।
https://www.youtube.com/watch?v=ZlN-Z4KXTpc