मेरठ में बदमाशों के महिला से चेन लूटने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। वीडियों में दिख रहा है कि बदमाश हाथ में तमंचा लिए महिला के पीछे भागता आ रहा है। जबकि दूसरा बदमाश बाईक पर सवार है। महिला एक घर में घुसकर खुद को बचाने की कोशिश करती है लेकिन बैखौफ बदमाश महिला के गले से चैन झटक फरार हो जाता है। चैन झटकने के लिए बदमाश महिला के गले में इतनी तेज झटका मारता है कि महिला अनबैलेंस होकर सडक पर जा गिरती है।
लूट की वारदात का ये मामला मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं पीडित महिला एक आर्मी अफसर की पत्नी बताई जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=Ym7ICUSACqs