मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला में बीती रात बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। कार से आए चार बदमाशों ने रात में एक पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जमकर तोडफ़ोड़ कर उत्पात मचाया। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पेट्रोल पंप संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपियों को पकड़ने में जुट गई।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि बीती रात में करीब 2 बजे कार से चार लोग आए और पेट्रोल भरने के लिए कहने लगे। कर्मचारियों ने कहा कि पेट्रोल पंप रात में नहीं खुल सकता तो बदमाशों ने चैंबर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर सो रहे तीनों सेल्समैनों के साथ मारपीट कर दी।
https://www.youtube.com/watch?v=ZI_aERZuAgM