बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा शुक्रवार की शाम भगवान बांके बिहारी की शरण में वृंदावन पहुंचे। वृंदावन आकर गोविंदा ने सबसे पहले अपने आराध्य भगवान बांके बिहारी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।
इस दौरान मंदिर के पुजारी ने गोविंदा को भगवान का प्रसाद और पटुका भेंट में दिया। दर्शन कर प्रसन्न होते हुए गोविंदा ने कहा कि बहुत सालों से वृंदावन आने का मन कर रहा था। आज वो इच्छा भगवान की कृपा से पूरी हो गई।
फिल्मी चर्चा पर उन्होंने कहा कि भगवान के यहां फिल्मों की बात ना करें। बड़े दिन बाद बांके बिहारी के दर्शन के लिए आया हूं। तो यहां सिर्फ भक्ति की ही बातें होंगी। गोविंदा ने कहा कि यहां तो लोग अपनी इच्छा से नहीं आते। जब बांके बिहारी उन्हें बुलाते हैं तभी लोग चले आते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी आने वाली फिल्म ‘भगवान के लिए मुझे छोड़ दो’ जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=WK0t73kBLkQ