दुनिया में हर कोई किसी न किसी से इंस्पायर होता है। लेकिन, कुछ लोग इतने इंस्पायर हो जाते हैं कि बिल्कुल उनकी तरह दिखना और बनने की कोशिश में लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला है ब्राजील की रहने वाली 24 साल की जेनिफर पैम्प्लोना के साथ। जिनके ऊपर अमेरिकी मॉडल किम कार्दशियन की तरह दिखने का जुनून सवार है। किम की तरह दिखने के लिए जेनिफर ने कई बार अपनी सर्जरी करवाई है।
जेनिफर के मुताबिक, उनका एक ही लक्ष्य है किम कार्दशियन की तरह बॉडी पाना। इसके लिए उसे जितनी बार सर्जरी करवानी पड़ेगी वो इसके तैयार है। जेनिफर ने बताया कि उन्हें डॉक्टरों ने कहा था कि सर्जरी के दौरान कोई हादसा भी हो सकता है, लेकिन जेनिफर को मौत का कोई डर नहीं। जेनिफर पिछले सात साल में वो दो बार ब्रेस्ट, लिप, नाक और चार रिब्स की सर्जरी करवा चुकी है। जिसमें जेनिफर ने अब तक $590,000 यानी भारतीय केरेंसी के मुताबिक 4 करोड़ रुपए खर्च कर डाले हैं।
आपको बता दें कि जेनिफर ने 17 साल की उम्र में पहली सर्जरी करवाई थी। जेनिफर का एक ही मकसद है वो भी किम कार्दशियन जैसा दिखना।
https://www.youtube.com/watch?v=Ra9KkHtcQzc