महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में शराब के नशे में धुत्त दो युवक पहाड़ी पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे। स्टंट के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में गिरने से दोनों युवकों की मौत हो गई।
ये घटना मंगलवार शाम 6 बजे की है। जहां दोनों युवक एक पहाड़ी पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे और सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। बारिश के कारण पहाड़ी पर पानी गिरा हुआ था। अचानक एक का पैर फिसला और उसे बचाने के चक्कर में दोनों गहरी खाई में गिर पड़े। पहाड़ी पर खडे लोगों ने अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बनाया।
वीडियो में वे पहले झूमते और सेफ्टी रेलिंग क्रॉस कर पहाड़ी के एंड में जाते हुए नजर आते हैं। वीडियो बनाने वाले उन्हें ऐसा न करने के लिए रोकते हैं, लेकिन वे दोनों युवक लोगों की आवाज को अनसुनी कर हिल किनारे खड़े होकर स्टंट करते हैं। तभी एक का पैर फिसलता है और दूसरा भी उसे बचाने के चक्कर में खाई में गिर पड़ता है।
https://www.youtube.com/watch?v=jGmkrIJxsXk