कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो से ज्यादा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में है। लोगों को हंसाने वाले कपिल आए दिन किसी न किसी विवाद में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और एक एडिटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले पर कपिल की एक्स गर्लफ्रेंड और उनकी पूर्व मैनेजर प्रीति सिमोस ने उनके इस बर्ताव पर बड़ा खुलासा किया है।
प्रीति ने अनुसार कपिल इंटेलिजेंट हैं। मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने ये सब किया है। हो सकता है कि उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी या फिर उनके किसी दोस्त ने फोन का इस्तेमाल किया हो। जिस कपिल को मैं जानती हूं वो ऐसा काम नहीं कर सकते।’ ‘गिन्नी एक साल से कपिल के साथ हैं और अगर ऐसा कर रही हैं तो मुझे दोनों के लिए अफसोस है। गिन्नी नहीं जानती की कपिल को कैसे हैंडल करना है।’
प्रीति ने कहा कपिल काफी बदल गए हैं। उनकी मानसिक हालत पिछले कई महीनों से खराब है, वह पहले जैसे नहीं रहे, उनके मन में सुसाइड करने के विचार भी आते हैं।’ प्रीति ने कहा कि उन्हें सिर्फ डिप्रेशन ही नहीं है बल्कि लगता है कि बाईपोलर या स्किट्सफ्रीनिया की समस्या है।
बता दें कि कपिल ने अपने एक्स मैनेजर नीती, प्रीति और फिल्म पत्रकार विकी ललवानी के खिलाफ मुंबई के ओसिवारा पुलिसस्टेशन में केस दर्ज कराई है। कपिल ने इन सभी पर 25 लाख रुपये मांगने का का आरोप लगाया और कहा कि विक्की लालवानी ने उन्हें डिजिटल मीडिया में बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=ocBijmQAVFM