देशभर में मंगलवार को 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर अलग-अलग जगह तिरंगा फहराने की तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी शेयर की गई। हरियाणा के अंबाला में तिरंगा फहराया जाने के बीच एक अजब वाकया सामने आया, जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, हुआ यूं कि अंबाला के एक सरकारी स्कूल में मंगलवार सुबह तिरंगा फहराने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल या किसी मुख्य अतिथि की जगह एक बंदर मौजूद था। जी हां, स्कूल के प्रांगण में सभी छात्र और शिक्षक खड़े देखते रहे और स्कूल की छत पर राष्ट्रध्वज के डंडे पर झूलते एक बंदर ने तिरंगा फहरा भी दिया। यह नजारा देख नीचे खड़े सब लोग हंस पड़े। इस दौरान उस बंदर का एक साथी बंदर भी वहां बैठा था।
https://www.youtube.com/watch?v=OsV4zkJ7P84