दिल्ली से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक पर कुछ हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर मौके से फरार हो गए। घायल पड़ा युवक मौजूद लोगों से पानी मांगता रहा, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। मौजूद लोग सिर्फ और सिर्फ वीडियो बनाने में मस्त थे।
दरअसल, घटना पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाके की है। जहां अकबर अली नाम के युवक की आंखों में कुछ हमलावरों ने मिर्ची डाल दी और फिर पीछे से युवक पर चाकुओं से हमला कर मौके से फरार हो गए।
चाकू लगने के बाद युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। वहां मौजूद लोगों में से किसी को भी उसकी तकलीफ नजर नहीं आई। कुछ देर बाद एक शख्स को थोड़ा रहम आया तो उसने पुलिस को फोन किया। जिसके बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी।
https://www.youtube.com/watch?v=dRrRAm6Vt6o