बेशक ही आपकी ढिंचैक पूजा को लेकर कोई भी राय हो, आप उन्हें पसंद ना करते हों या आप उनके बारे में कुछ भी सोचते हों लेकिन यह तो कन्फर्म है कि उन्हें इग्नोर नहीं किया जा सकता।
कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर अपने गाने की वजह से फेमस हुई ढिंचक पूजा से जुड़ी खबरें आ रही थीं कि वह ‘बिग बॉस 11’ में शामिल होंगी, लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार ढिंचैक पूजा ने इस बात से साफ इंकार किया है। पूजा के अनुसार, उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला है और उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ऑफर मिलता भी है तो वह इस बारे में सोच समझकर ही फैसला लेंगी।
बता दें कि पूजा पिछले कुछ वक्त में सोशल मीडिया पर अपने अजीबों-गरीब गानों की वजह से काफी फेमस हुई हैं। बहुत ही कम समय में उनकी वीडियोज काफी वायरल हुई। पूजा ने ‘सेल्फी मैंने लेली आज’ और ‘पिंक स्कूटर’ जैसे गाने गाए हैं। आकंड़ो की माने तो उनके यह गाने 1 करोड़ से भी ज्यादा बार सुने गए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=m4eANR0mPnc