यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। लखनऊ के अलीगंज इलाके में एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से 10 लाख लूट लिए गए। दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। व्यस्त मार्ग पर इस लूट से पुलिस के डायल नंबर 100 तथा गश्त की हकीकत सामने आ गई। इस वारदात के बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। खबर की सूचना मिलने पर आईजी, एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
इन सभी पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया और पूछताछ शुरु कर दी। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=kH1YQ4ssJsQ