मुंबई में चेम्बूर स्थित आरके स्टूडियो में शनिवार दोपहर आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश जारी है। इसके लिए दमकल की 6 गाड़ियां और पानी के 5 टैंकर मौके पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि यह स्टूडियो बॉलीवुड के ‘कपूर परिवार’ का है।
बताया जा रहा है कि आग दोपहर करीब ढाई बजे लगी। आग में स्टूडियो का 100×80 स्क्वायर फीट का एक कमरा जलकर खाक हो गया है। इस कमरे में इलेक्ट्रिक सामान और सजावट का सामान रखा था। आगजनी में इलेक्ट्रिक वायरिंग को भी नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि राज कपूर ने साल 1948 में आरके स्टूडियो और आरके फिल्म्स की स्थापना की थी। इस स्टूडियो में शूट हुई पहली फिल्म ‘आग’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=taYBo5GfY1c