हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली से दो किलोमीटर पहले बस और ट्रक की आमने सामने से टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसे मनाली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने व्यक्ति की हालत स्थिर बताई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बस और ट्रक में हुई टक्कर से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बस और ट्रक की टक्कर के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया है। जिसके चलते यहां के स्थानीय नागरिकों सहित मनाली घूमने आए पर्यटकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जिसके बाद सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और बस व ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
https://www.youtube.com/watch?v=CqlZE89tLIM