बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि यहां के पुलिसकर्मी ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में बार- बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दरभंगा का है। यहां विश्वकर्मा पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में बार बालाओं को बुलाया गया था। बार-बालाओं का डांस देखकर एएसआई खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज के नीचे ही ठुमके लगाने लगे।
हालांकि वहां मौजूद लोग एएसआई को बिठाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे इन सब से बेखबर डांस करते रहे। इन हरकतों को करने के दौरान एएसआई बिहार पुलिस की यूनिफॉर्म में थे। जब वे स्टेज पर जब चढ़ने की कोशिश करने लगे तो स्थानीय लोग उन्हें कानून की बात समझाने लगे, लेकिन दरोगा जी कहां मानने वाले थे, सभी को धक्का देने लगे। किसी तरह लोगों ने उन्हें वहां से हटाया। देर रात जब बिरौल डीएसपी सुरेश कुमार को पता चला उन्होंने तुरंत दूसरे अधिकारी को वहां भेजा।
दरअसल, दरभंगा के विरौल थाना के एएसआई सतीश कुमार डुमरी गांव में हो रहे विश्वकर्मा पूजा की रात आर्केस्ट्र प्रोग्राम को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन ये इंस्पेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय खुद शराब पी कर नशे के हाल में अश्लील गाने पर महिला को डांस करता देख खुद को रोक नहीं पाये और डांस करने लगा। जब व्यवस्था में लगे पूजा समिति के लोगों ने पुलिस वालों को रोका तो वह उन लोगों से ही उलझ गया।
https://www.youtube.com/watch?v=Y4LI1y4rppc