उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लखीमपुर-खीरी पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस ने एक शव को रस्सी से बांधकर खींचा। मामला संज्ञान में आने के बाद उच्चाधिकारी बचाव की मुद्रा में आ गए है।
जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को बरेली में एक नहर में दो शव बहते हुए जा रहे थे। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने खीरी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण महिला का शव आगे निकल गया। वहीं पुरूष के शव को काफी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद पुलिस के सिपाहियों ने शव को रस्सी से बांधकर सड़क पर खींचते हुए लेकर गए। जिसका वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल पर बना लिया गया।
दो दिन बाद जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो खीरी पुलिस का शर्मनाक चेहरा लोगों के सामने आ गया। मामले में मीडिया द्वारा जब अधिकारियों से सवाल-जवाब किए गए तो अधिकारी अलग-अलग कारण बताकर बचाव करते हुए नजर आए।
https://www.youtube.com/watch?v=NJFJ-6nO4dE