यूपी के फर्रुखाबाद से बीजेपी विधायक सुनील दत्त द्विवेदी ने इंसानियत की एक मिसाल कायम की हैं। उन्होंने सड़क हादसे में घायल तीन लोगों को न सिर्फ अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, बल्कि अस्पताल में स्ट्रेचर कम पड़ने पर एक घायल को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए।
दरअसल, फर्रुखाबाद के नेकपुर में दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। हादसे में बाइकसवार घायल हो गए। तभी विधायक सुनील दत्त द्विवेदी वहां से गुजर रहे थे। सड़क पर घायलों को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाया और तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
वहीं अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी थी। ऐसे में मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए विधायक अपनी पीठ पर मरीज को उठाकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। खुद विधायक के द्वारा घायलों को पहुंचाने से अस्पताल के कर्मचारी भी तुरंत हरकत में आ गए। घटनास्थल पर बीजेपी विधायक के एक समर्थक ने सड़क हादसे का एक वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=TuhqDK1yGQo&t=4s