राजस्थान के जोधपुर शहर में पिछले महीने एक कारोबारी की हत्या के बाद एक बार फिर शहर में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। रविवार को शहर में एक ओर व्यापारी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। तो वहीं दो दिन पहले नई सड़क स्थित रसियन मेंस वियर की दुकान पर कुछ लोगों ने दुकान पर आकर मारपीट की दी थी।
उस दौरान लोगों को समझाकर मामला शांत करवा दिया था, लेकिन रविवार को फिर उन्हीं लोगों ने दुकान पर आकर हमला बोल दिया। इसमें मोहम्मद आबिद और इमरान गौरी घायल हुए। दुकान के अंदर घुसकर दबंगों की ओर से दुकानदार से मारपीट करने का मामला यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=rkB–Xkjaso