Air India Express: इस समय देश की सबसे पुराने कारोबारिक घराने की टाटा ग्रुप कंपनी की एयरलाइंस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। विस्तारा क्राइसिस के बाद से फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस में संकट गहराता हुआ नजर आ रहा है। इस सब के साथ ही एक साथ 300 क्रू मेंबर्स ने सिक लीव ली है। जिसके बाद से कंपनी ने बहुत सी फ्लाइट्स को कैंसिल किया। वहीं सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस मामले में एयरलाइन ने 30 कर्मचारियों को टर्मिनेट भी कर दिया है, आखिर इस संकट का कारण क्या है और इससे क्या-क्या नुकसान हुआ है आईए जानते हैं-
परेशानी की शुरुआत-
एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयरलाइन में हड़कंप की शुरुआत मंगलवार की रात से शुरू हुई है। कंपनी का कहना है कि उनके बहुत से सीनियर ग्रुप मेंबर्स ने अचानक से ही छुट्टी ले ली। जिसकी वजह से इसकी तादाद करीब 300 के पार पहुंच गई। क्रू की कमी की वजह से फ्लाइट का संचालन इस कदर से प्रभावित हुआ, कि उसे करीब 90 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा। जिसमें इंटरनेशनल और घरेलू उड़ाने दोनों ही शामिल थी। फ्लाइट पर यह संकट अभी भी बरकरार है।
कर्मचारियों की कमी-
गुरुवार को कर्मचारियों की कमी की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट कैंसिल हुई। हालांकि एयरलाइन प्रवक्ता के मुताबिक 283 फ्लाइट का संचालन किया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी है। जिसकी शुरुआती साल 2005 में की गई थी। क्रू मेंबर्स के अचानक बीमारी हो जाने और छुट्टी लेने से हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद एयरलाइन ने सख्ती दिखाते हुए करीब 30 सीनियर ग्रुप मेंबर्स को टर्मिनेट नोटिस भेज दिया। वहीं दूसरी ओर फ्लाइट कैंसिल होने से परेशान यात्रियों से माफी मांगते हुए कंपनी ने उन्हें फुल रिफंड देने या फिर फ्लाइट को रीशेड्यूल करने का भी ऑप्शन दिया है।
ये भी पढ़ें- जल्द तैयार होगा Faridabad-Jewar Expressway, 31km की होगी 90 किलोमीटर की दूरी..
क्यों हो रही इतनी परेशानी-
इस बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी वेबसाइट पर भी एक जानकारी शेयर की है। अब सोचने वाली बात है कि अचानक से ऐसी नौबत कैसे आ गई। एक साथ इतने क्रू मेंबर्स छुट्टी पर कैसे चले गए। पीटीआई के मुताबिक क्रू मेंबर्स ने एयरलाइन पर मिस मैनेजमेंट का आरोप लगाया है कंपनी और कर्मचारियों के बीच विवाद और इंडिया एक्सप्रेस कनेक्ट और इंडियन एक्सप्रेस के मर्जर की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही बढ़ रहा है। ऐसे में कुछ केबिन क्रू मेंबर्स ने भेदभाव का आरोप लगाया हुए इसका विरोध किया। हालांकि सिर्फ यही कारण नहीं है, बल्कि विरोध कर रहे कर्मचारी वेतन भत्ते को लेकर भी ना खुश है। वेतन समानता और कर्मचारियों को एकजुट करना एयरलाइंस के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
ये भी पढ़ें- जल्द तैयार होगा Faridabad-Jewar Expressway, 31km की होगी 90 किलोमीटर की दूरी..