मध्य प्रदेश के रायसेन से बाइक हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो रायसेन में टोल प्लाजा के पास का है। बाइक पर तीन युवक सवार थे, ये लोग जब टोल पर से गुजरे तो मोटरसाइकिल की गति तेज होने के चलते उनका बैलेंस बिगड़ गया। मोटरसाइकिल इधर-उधर डोलती हुई पहले बेरिकेडर से टकराई और उसे गिराते हुए सीधे बिजली के खंभे से जा भिड़ी। घटना की पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, युवक तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए रॉग साइड से टोल नाका क्रॉस कर रहे थे। उसी समय उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक चला रहा युवक का सिर और छाती सीधे बिजली के खम्भे से टकराया उसके शरीर की हरकत बंद हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठे दोनों युवकों को मामूली चोट आई हैं। घटना के बाद टोल कंपनी के लोग अपनी एम्बुलेंस से घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में हुई प्राथमिक उपचार के बाद युवक का गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=QgKDPctdsE4&t=2s