यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए कई बार हम सबको लगता है कि इस वीडियो के एक हिस्से को काट कर जिफ बना लें। कई बार ऐसा भी लगता है. कि इस वीडियो पर कुछ ऊपर नीचे लिखकर मीम बना लें। अगर आपको भी पाकिस्तान की आंटी या देश के गड्ढे सुरक्षित करने वाले वीडियो पर कुछ कलाकारी दिखाने का मन है, तो यूट्यूब पर ही आपको ये सुविधा मिल जाएगी।
कैसे बनाएं यूट्यूब वीडियो का जिफ
आप जिस वीडियो को जिफ बनाना चाहें. उसे यूट्यूब पर चलाएं।
ब्राउज़र में यूआरएल पर youtube.com पर क्लिक करें।
Youtube.com को बदल कर gifyoutube कर दें और बाकी यूआरएल वैसा ही रहने दें।
पेज बदल जाएगा इन नए पेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे।
यहां से आप वीडियो के 15 सेकेंड तक के हिस्से को जिफ की तरह से सिलेक्ट कर सकते हैं।
साथ ही आप टेक्स्ट, स्टीकर जैसी कई चीज़ें भी लगा सकते हैं।