यूपी के हमीरपुर बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर एक युवक की चप्पलों से पिटाई करने लग गई। चप्पलों की बौछार से पिट रहा यह युवक घबरा गया और अपनी जान बचा कर भागने लगा, लेकिन उस महिला के बेटे ने उसको दौड़कर फिर पकड़ लिया और जमकर पीटने लगे। लोग इस पिटाई का मजा लेते रहे, भीड़ ने बीच बचाव के लिए आगे न आकर वीडियो बनाना सही समझा।
इस घटना को देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर महिला उस पुरुष को क्यों पीट रही है। सुबह न जाने कहां से यह महिला बस स्टैंड पर आईं और एक युवक पर चप्पल लेकर टूट पड़ी। कुछ देर बाद पता चला कि पिट रहा यह युवक इस महिला का पति है। और इन बच्चों का पिता है। इस महिला ने इस युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिससे एक पिता और बेटी के रिश्ते शर्मसार हो रहे है।
महिला के मुताबिक, उसका पति उसकी बेटी के साथ अनैतिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। शराब के नशे में वह बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर ही रहा था कि महिला ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया। फिर उसकी चप्पलों से पिटाई करती रही।
https://www.youtube.com/watch?v=iSDOu1qlyfE