अपने ग्राहकों की जरुरतों को समझते हुए ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस कंपनी ओला और उबर हर दिन कुछ नया कर रही हैं।
हाल ही में कैब, ऑटो और बाइक के बाद ओला ने साइकिल रेंट पर देने की नई सुविधा शुरू की है। कम दूरी तय करने के लिए साइकिल का सफर पर्यावरण के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ओला ने ‘ओला पैडल’ नाम से नई सर्विस शुरुआत की है। जिसके तहत कस्टमर्स अब कम दूरी के लिए साइकिल रेंट पर ले सकेंगे।
शुरुआती तौर पर यह प्रोजेक्ट कानपुर की IIT कैंपस में शुरू किया गया है। जहां छात्र कैंपस के अंदर या कहीं आसपास जाने के लिए साइकिल किराए पर ले सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ओला ने 600 साइकिल कैंपस में उपलब्ध कराई हैं।
इन साइकिलों को ओला ऐप की जरिए बुक किया जा सकेगा। जिसके बाद ऐप के पास में मौजूद साइकिल यूज़र्स को असाइन करने के साथ यूज़र को एक कोड दिया जाएगा, जिससे वह साइकिल अनलॉक कर सकेगा. यात्रा पूरी होने के बाद यूज़र साइकिल को करीबी ओला स्टेशन पार्किंग में पार्क कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=LhmvqGC3OS8