उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर से ब्याज न दे पाने पर एक गरीब व्यक्ति की पिटाई की एक वीडियो सामने आई है। तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो मुज़फ्फरनगर के पलड़ा गांव की बताई जा रही है। यहां एक गरीब कुम्हार ने बेटी की शादी के लिए एक साहूकार से 50 हजार रुपये उधार लिए। दो महीने में ही ये रकम 10 प्रतिशत रोज बढ़कर करीब सवा लाख रुपये हो गई। जिसे चुका न पाने पर साहुकार ने गरीब कुम्हार की जमकर पिटाई की।
https://www.youtube.com/watch?v=SYRqHmd3vUc