अपने चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज तो बहुत देखे होंगे। मगर मोबाईल की दुकान में हुई चोरी के बाद सामने आई इस सीसीटीवी फुटेज में चोरों के अनोखे रंग देखने को मिले।
मामला बिहार के हाजीपुर का है। यहां बेखौफ चोरों ने मोबाइल की दुकान में घुसकर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर दुकान के दराज में से कैश निकालता है औ वहीं पर उसकी गिनती करने लग जाता है। इसके बाद चोर इस कैश को अपने साथी चोर के साथ वहीं पर आधा आधा बांट लेता है। इसके बाद चोर दराज से फिर एक गड्डी निकालता है और साथी चोर के साथ फिर से इसी तरह बांटता है। चोरी की राशी का पूरी ईमानदारी से बंटवारा करने के बाद ही चोर दुकान से बाहर निकलते हैं।हालांकि बंटवारे में इतनी ईमानदारी भी चोरों के काम न आ सकी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरों को अपनी हिरासत में ले लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=gXT0QUTlw_g