आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिसमें एक चोर बाइक पर सवार होकर आता है और दुकानदार को सोता देख चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक हेलमेट पहना आदमी एक दुकान के अन्दर दाखिल होता है। दुकान में अन्दर जाते ही चोर ने दुकानदार को सोते हुए पाया। जिसका फायदा उठाते हुए चोर ने टेबल पर रखे पैसों पर हाथ साफ कर लिया और उन्हें अपनी जेब में डाल लेता है। इसके बाद चोर कुछ और पैसे निकालने के लिए टेबल की तरफ झुकता है और पैसे से भरे दराज को निकलने की कोशिश कर ही रहा होता है कि तभी उसके साथ से दराज नीचे गिर जाता है और गिरने की आवाज सुनते ही दुकानदार की नींद खुल जाती है और वो हाथ में डंडा लेकर चोर के पीछे भागने लगता है लेकिन तबतक चोर रफ्फूचक्कर हो चुका होता है।
https://youtu.be/G6vEaUv55m4