इन दिनों सोशल मीडिया पर बैंक में चोरी की एक वीडियो खुब वायरल हो रही है। दरअसल पूरा मामला बिहार के गया का है। जहां एक यूनियन बैंक में चोरों का एक गिरोह बैंक का शटर काट कर बैंक में दाखिल हो गया। ये पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फुटेज में दिख रहा है कि शटर काट कर बैंक में घुसे चोर चोरी को अंजाम देने ही जा रहे थे कि तभी वहां पुलिस आ धमकी और चोरी का प्रयास कर रहे 3 आरोपियों को धर-दबोचा। जानकारी के मुताबिक इस गिरोह ने यूनियन बैंक की शाखा में दो बार शटर काटकर चोरी करने का असफल प्रयास किया है। पुलिस ने चोरों के पास से गैस कटर, सिलेंडर,पलास,पेंचकस जैसे कई सामान बरामद किए हैं।
https://youtu.be/W_b_yrgTvUU