उत्तरप्रदेश के आगरा शहर से दो सांड़ो के आपस में भिड़ने का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि सांड़ो की लड़ाई के कारण कई गाड़ियां छतिग्रस्त हो गयी।
वीडियो में दिख रहा है की आगरा शहर की कार पार्किंग में दो सांड आपस में लड़ाई कर रहे हैं। दोनों के बिच जमकर लड़ाई हो रही है। सांड़ो को पार्किंग में लड़ता देख आसपास के लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश करने लगते हैं। आसपास के लोग कभी डंडे से तो कभी पत्थर से दोनों सांड़ो को अलग करने का प्रयास करते हैं लेकिन वो उसके बाद और अधिक उग्र हो जाते हैं जिससे कई गाड़िया को नुकसान पहुँचता है।
https://youtu.be/_A8U8L8UmdE