दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रोयल इनफिल्ड ऑनलाइन सेल लगा रही है। रोयल इनफिल्ड ने अपने 15 लिमिटेड एडिशन स्टेल्थ ब्लैक क्लासिक 500 मोटरसाइकल के ऑनलाइन सेल की घोषणा कर दी है। स्टेल्थ ब्लैक एडिशन रोयल इनफिल्ड क्लासिक 500 बाइक के लिए नया कलर ऑप्शन है। इसकी कीमत 1.90 लाख रुपए है और अपनी पसंद की बाइक सेलेक्ट करने के बाद 15,000 रुपए के बुकिंग अमाउंट का भुगतान करना होगा। ये बाइक इसी साल सितंबर में नेशनल सिक्योरिटी गार्डस के मोटरसाइकल एक्सपीडिशन फाइट अंगेस्ट टेरर का हिस्सा थी।
कंपनी ने जानकारी दी है कि इन 15 बाइक्स से होने वाली कमाई को दिव्यांग बच्चों की गैर-लाभकारी संस्था प्रेरणा को दिया जाएगा। रोयल इनफिल्ड स्टेल्थ ब्लैक क्लासिक मोटरसाइकल NSG के 40 दिनों के एक्सपीडिशन का पार्ट रही थी। जिसका उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ लोगों को जागरूक करना था।
ये बाइक्स 13 दिसंबर 2017 से सेल में मौजूद रहेंगी और इच्छुक ग्राहक इसे www.royalenfield.com/
https://www.youtube.com/watch?v=kwocMxqrRIE