बॉलीवुड ‘क़्वीन‘ कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। इसी बीच कंगना ने मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड ख़िताब पाने के लिए बधाई दी है। पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 के ग्रैंड फिनाले के मौके पर पहुंची कंगना ने कहा कि, “मुझे मानुषी की उपलब्धि पर काफी गर्व है साथ ही मिस्टर वर्ल्ड के विजेता पर भी, निश्चित तौर पर वह सबसे बेहतर मिस वर्ल्ड हैं, वह साइंस की स्टूडेंट हैं और काफी पढ़ी-लिखी हैं।”
आगे कंगना ने कहा कि, ‘मानुषी काफी स्मार्ट हैं और वह हरियाणा जैसे राज्य के छोटे से शहर से आती हैं जो महिलाओं के खिलाफ शोषण और अपराध के लिए कुख्यात है। मेरे पास मानुषी के सम्मान के लिए शब्द नहीं हैं कि उनकी जैसी लड़की भी हमारे देश में है।” इसके अलावा कंगना का कहना है कि, मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर और मिस्टर वर्ल्ड 2017 रोहित खंडेलवाल पर उन्हें गर्व है।
बता दे कि, कंगना के करियर की शुरुआत मॉडलिंग और थियेटर से हुई थी पर उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘गैंगस्टर‘ से हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। ख़ास बात यह है कि, उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर का पुरस्कार भी मिल चुका है।
https://www.youtube.com/watch?v=QCK34Bauo6E