Salman Khan: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह करीब 5:00 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने यहां पर गोलीबारी की। पुलिस के मुताबिक तीन राउंड फायरिंग की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान का घर मुंबई के बांद्रा में मौजूद है। मुंबई पुलिस का क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और शुरुआती दौर की जात पड़ताल में लगी हुई है।
किसने की फायरिंग-
ऐसा कहा जा रहा है किदो लोगों नें सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की है। फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। ऐसा कहा जा रहा है की गोली चलाने के तुरंत बाद दोनों वहां से भाग गए। घटना के वक्त उन दोनों ही बदमाशोंने हेलमेट पहना हुआ था। इसी वजह से उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
जान माल का नुकसान नहीं-
गोलीबारी के चलते किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जो तस्वीर सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिसकर्मी तैनात है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग ऐसे समय पर हुई है। जब उन्हें कई बार मारकने की धमकी मिल चुकी है। पिछले साल मार्च के महीने में दफ्तर में एक ईमेल भेजकर सलमान खान को धमकी दी गई थी।
ये भी पढ़ें- Haryana से चुनाव लड़ने की खबरों पर संजय दत्त ने तोड़ी चुप्पी, कहा मैं..
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-
इसके बाद से ही मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्ड बराड़ के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की थी। बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद ही सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इसके साथ एक और बहार सलमान खान और उनके पिता को धमकी मिली थी। जिसमें कहा गया था कि जो हाल सिद्धू मुसे वाला के साथ हुआ है, वही हाल सलमान खान का हम करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- Vijay Deverakonda का वायरल हुआ जबरदस्त डांस वीडियो, फैंस ने लुटाया खूब प्यार, यहां जानें