कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलानअभी नहीं किया गया है। कांग्रेस कि ओर से हरियाणा में सिर्फ कुरुक्षेत्र पर AAP के साथ गठबंधन प्रत्याशी को ही इसमें समय उतारा गया है। ऐसे में अब चर्चा तेज होने लगी है कि करनाल सीट से कांग्रेस अपनी ओर से बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को टिकट देकर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने उतार सकती है। लेकिन अब एक्टर संजय दत्त ने मामले पर चुप्पी तोड़ दी है। लोकसभा चुनाव लड़ने से बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने इनकार कर दिया है।
I would like to put all rumours about me joining politics to rest. I am not joining any party or contesting elections. If I do decide to step into the political arena then I will be the first one to announce it. Please refrain from believing what is being circulated in the news…
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 8, 2024
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव-
उनके हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा थी, इसे लेकर अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, उन्होंने लिखा कि “मैं राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं और मैं किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा या फिर मैं किसी भी जगह से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला सबसे पहला व्यक्ति होंगा।”
संजय दत्त के पिता पूर्व सीएम-
आपकी जानकारी के लिए बता दें की संजय दत्त पूर्व सीएम कांग्रेस मंत्री सुनील दत्त के बेटे हैं। सुनील दत्त साल 2004 में लोकसभा सरकार में कांग्रेस सरकार के खेल मंत्री के पद पर विराजमान थे। उनकी बहन प्रिया दत्त भी सांसद रह चुकी हैं और खुद संजय दत्त अभय सिंह चौटाला के चुनाव प्रचार के लिए बहुत बार हरियाणा भी आ चुके हैं। संजय दत्त का पुश्तैनी घर हरियाणा के यमुनानगर में है। हालांकि अब उन्होंने चुनाव लड़ने के अटकलें पर विराम लगा दिया है।
ये भी पढ़ें- Vijay Deverakonda का वायरल हुआ जबरदस्त डांस वीडियो, फैंस ने लुटाया खूब प्यार, यहां जानें
कुछ समय से खबरें-
दरअसल बात यह है कि कुछ समय से खबरें आ रही थी कि कांग्रेस पार्टी पूर्व से मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ सेलिब्रिटी कार्ड खेलने जा रही है और पार्टी हाई कमान की ओर से संजय दत्त का नाम राजी किया गया है। तब से लगातार चुनाव लड़ने को लेकर संजय दत्त का नाम सामने आ रहा है। जिसके चलते अब संजय दत्त ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए चुनाव लड़ने की खबरो को खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़ें- TMKOC फेम जेनिफर ने जीता आसित मोदी के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस, लेकिन अभी तक..