इन दिनों चोरों के हौंसले काफी बुलंद हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद से सामने आया है। यहां के नरवाना में एक अस्पताल के बाहर खडी बाईक पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फुटेज में दिख रहा है कि दो युवक पहले तो रेकी करते हैं फिर देखते ही देखते बाईक चोरी कर फरार हो जाते हैं। एक युवक गली के कोने पर खडा होकर दुसरे युवक को इशारा करता है तो वहीं दूसरा युवक बाईक पर बैठा हुआ उसे चुराने की ताक में होता है। बाईक पर बैठा युवक मौका पा बाईक को स्टार्ट किए बिना ही उसे पैरों से धकेल वहां से रफ्फूचक्कर हो जाता है। बताया जा रहा है कि ये बाईक अस्पताल में आए एक मरीज की थी। मरीज इस बाईक में लॉक लगाना भूल जाता है। जिस कारण चोर बडी ही आसानी से बाईक चुराने में कामयाब हो जाते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=WMTbZcxkD-U