अब तक आपने कई तरह के डांस देखे होंगे लेकिन आज जो हम आपको डांस दिखाएंगे उसे देख कर आप हसेंगे और हैरान भी होंगे। ये डांस है चोर डांस, सही सुना आपने , दरअसल मामला मध्य प्रदेश के मुलताई का है जहां चोर चोरी में कामयाब होने के बाद अपनी कामयाबी का जश्न मनाते सीसीटीवी में कैद हो गया। इस पूरी घटना का दो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
पहली फुटेज में चोर मंदिर की दानपेटी से पैसे चोरी करते नजर आ रहा है। चोर काफी देर की मशक्कत के बाद दानपेटी का ताला तोड़ने में कामयाब हो जाता है। जिसके बाद चोर पास में रखे कपड़े को उठा कर जमीन पर फैला देता है। और दानपेटी में रखे सभी पैसो को उसमें रख कर बांध देता है।
दुसरी फुटेज में चोर चोरी करने के बाद कामयाबी का जश्न डांस करके मनाता नजर आ रहा है। शायद चोर अपनी कामयाबी से इतना खुश था कि उसने मंदिर परिसर में ही नाचना शुरु कर दिया और वहां से रफ्फूचक्कर हो गया। चोरी करने का ये अनोखा अंदाज पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
https://www.youtube.com/watch?v=QiHeT0Y2udQ