रोहतक के तिलियार में घूम रहे युवक-युवती से पूछताछ करना पुलिस को उस समय भारी पड़ गया जब वहां हाईकोर्ट के एक वकील ने आकर पुलिस की ही क्लास शुरू कर दी। वकील ने पुलिस से सीधे तौर पर पूछा कि किस कानून के तहत युवक-युवती का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। क्या वह कोई अपराधी है? इस सवाल का जवाब देने की बजाय पूछताछ करने वाली पुलिस के तोते उड़ गई और इधर-उधर की बातें करने लगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हुआ। करीब तीन मिनट का यह वीडियो तिलियार झील के किनारे हैं। एक युवक-युवती झील के किनारे घूम रहे थे। इसी दौरान वहां पर एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ स्वायट टीम उन्हें रोक लेती है।
युवक और युवती से एक के बाद एक कई सवाल दाग दिए गए। उनके घर के पते से लेकर मोबाइल नंबर तक नोट कर लिया गया। इसी बीच वहां पर एक व्यक्ति पहुंचता है। हालांकि वीडियो में व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखाई देता। वह खुद को हाईकोर्ट का वकील बताते हुए पुलिस से सवाल पूछने शुरू कर देता है। वकील ने पहला सवाल किया कि किस कानून के तहत मोबाइल नंबर लिया गया। क्या यह कोई अपराधी है? कानून की जानकारी देने की बजाय महिला पुलिस अधिकारी से लेकर बाकी टीम ने इधर-उधर के जवाब देने लगे। वकील ने अंग्रेजी में भी उनसे कानून की जानकारी ली। इसी बीच महिला अधिकारी ने कहा कि वह लड़की अपने मां-बाप से बात कराएं। इस पर वकील और भड़क गया।
वकील ने युवक-युवती से पुलिस के सामने ही उनकी उम्र पूछी। दोनों ने खुद को बालिग बताया। इस पर वकील ने फिर से कहा कि आप होते कौन से मां-बाप से बात करने वाले। क्या पार्क में टहलना कोई अपराध है। महिला अधिकारी ने यहां पर भी बिना सिर-पैर का जवाब दिया। तर्क दिया कि घर में भी बच्चों से यह सवाल पूछ लेते हैं। इस पर वकील ने कहा कि यह आपके बच्चे नहीं है तो सवाल क्यों पूछ रहे हो। करीब तीन मिनट के इस वीडियो में यही सवाल-जवाब चलते रहे। रोहतक पुलिस वकील को न तो कानून की जानकारी दे सकी और बैकफुट पर नजर आयी। यह वीडियो दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। सोशल मीडिया पर इसे खूब वायरल किया गया। वह वकील है या नहीं, इसकी कोई पुष्टी नहीं हो सकी।
https://www.youtube.com/watch?v=Cfx7jXiWXkg