इन दिनों पंजाब में लूट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला पंजाब के लुधियाना से सामने आया है। जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने चाकू और बंदुक की नोक पर लूट को अंजाम दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
फुटेज में दिख रहा है कि रात के समय दो युवक सड़क किनारे चलते हुए कहीं जा रहे है तभी दो बाइक सवार बदमाश आते है और बाइक से उतर कर दोनों युवको को रोक लेते है। एक बदमाश जिसके हाथ में चाकू है उसने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। तो वही दूसरा बदमाश जिसके हाथ में बंदुक है वो दूसरे युवक को बदुंक की नोक पर उससे कैश लूटकर फरार हो जाता है। जांच अधिकारी जनकराज ने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर लुटेरों तलाश शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=F526700bLm4